Violence on Bangladeshi Hindus. Image Source- symbolic
ढाकाः Violence on Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला शरीयतपुर जिले का है, जहां खोकन चंद्र नामक एक हिंदू युवक पर उग्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद खोकन चंद्र ने सूझबूझ दिखाते हुए तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम खोकन चंद्र काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने न केवल लात-घूंसे बरसाए, बल्कि धारदार हथियार से हमला भी किया। इसके बाद उन्हें आग के हवाले करने की कोशिश की गई। हालात बेहद नाजुक हो चुके थे, लेकिन जान बचाने के लिए खोकन चंद्र पास ही स्थित तालाब में कूद गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Violence on Bangladeshi Hindus: गौरतलब है कि बीते दो हफ्तों के भीतर हिंदू समुदाय के खिलाफ यह तीसरी गंभीर घटना है। 18 दिसंबर 2025 को दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी, जबकि 25 दिसंबर को अमृत मंडल को पीट-पीटकर मार डाला गया था। हालांकि दूसरे मामले में बांग्लादेश सरकार ने इसे आपराधिक विवाद से जुड़ा बताया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई जा रही है।