कोरोना वायरस महामारी से निपटने के एवज में मिली है जीत : जेसिंडा अर्डर्न

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के एवज में मिली है जीत : जेसिंडा अर्डर्न

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के एवज में मिली है जीत : जेसिंडा अर्डर्न
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 18, 2020 10:21 am IST

ऑकलैंड, 18 अक्टूबर (एपी) लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के बाद जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के उनके सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि जनता ने उन्हें फिर से चुना।

ऑकलैंड में अपने घर के पास एक कैफे में अर्डर्न ने कहा कि वह तीन सप्ताह के भीतर नयी सरकार बनाने के प्रयास में हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को प्राथमिकता देंगी।

अर्डर्न ने कहा, ‘‘नयी टीम के रूप में हमें क्या काम करने हैं, हम उसपर तेजी से विचार कर रहे हैं।’’

 ⁠

प्रधानमंत्री की उदारवादी लेबर पार्टी को 49 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि कंजरवेटिव नेशनल पार्टी को महज 27 प्रतिशत वोट मिले हैं। अर्डर्न का कहना है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं।

एपी अर्पणा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में