कोविड-19 महामारी के चलते अगले साल खसरा बन सकता है बड़ी समस्या : वैज्ञानिक

कोविड-19 महामारी के चलते अगले साल खसरा बन सकता है बड़ी समस्या : वैज्ञानिक

कोविड-19 महामारी के चलते अगले साल खसरा बन सकता है बड़ी समस्या : वैज्ञानिक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 17, 2020 1:45 pm IST

मेलबर्न, 17 नवंबर (भाषा) वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोविड-19 के चलते 2021 में खसरा दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है क्योंकि महामारी के चलते विश्वभर में अनेक बच्चे इस साल खसरे के टीके से वंचित रह गए हैं।

खसरे से संबंधित वैज्ञानिकों की चिंता पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के बाल रोग विशेषज्ञ किम मुल्होलैंड सहित अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस साल दुनियाभर में अनेक बच्चे खसरे के टीके से वंचित रह गए हैं जिससे अगले साल यह बीमारी बड़े पैमाने पर सामने आ सकती है।

 ⁠

वैज्ञानिकों ने आगामी वर्षों में खसरे को महामारी बनने से रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने का आह्वान किया है।

उनका कहना है कि यात्रा प्रतिबंधों और कोविड-19 रोकथाम के कदमों के चलते 2020 खसरे के लिहाज से एक शांत वर्ष रहा है, लेकिन विपरीत आर्थिक प्रभाव के चलते अनेक बच्चों के कुपोषित होने के मामले सामने आ सकते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि कुपोषण की वजह से खसरा और खतरनाक हो जाता है जिससे अधिक संख्या में मौत होती हैं, खासकर कम और मध्यम आय वाले देशों में।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में