कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपचार की खातिर राष्ट्रों को एकजुट होने की है आवश्यकता: गुतारेस

कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपचार की खातिर राष्ट्रों को एकजुट होने की है आवश्यकता: गुतारेस

कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपचार की खातिर राष्ट्रों को एकजुट होने की है आवश्यकता: गुतारेस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 16, 2020 6:31 pm IST

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 16 सितंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस को दुनिया में सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ‘‘खतरा’’ बताते हुए कहा है कि देशों को संक्रमण को काबू करने और लोगों का जीवन बचाने के लिए आवश्यक उपचार मुहैया कराने के मकसद से एकजुट होने की आवश्यकता है।

गुतारेस ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह वायरस को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने का समय है। अनेक लोगों की उम्मीदें इसके टीके पर टिकी हैं, लेकिन लोगों को यह स्पष्ट होना चाहिए कि महामारी का कोई रामबाण उपचार नहीं है। केवल एक टीका इस संकट को दूर नहीं कर सकता, कम से कम निकट भविष्य में तो नहीं।’’

 ⁠

गुतारेस ने इस महामारी के नियंत्रण से बाहर हो जाने पर चिंता जताई।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में