कोविड-19: रूस में दफ्तर खुलने के साथ ही संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत

कोविड-19: रूस में दफ्तर खुलने के साथ ही संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत

कोविड-19: रूस में दफ्तर खुलने के साथ ही संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 9, 2021 7:51 pm IST

मास्को, नौ नवंबर (एपी) रूस में कामकाज पर लगा नौ दिनों का प्रतिबंध देश के ज्यादातर हिस्सों में समाप्त होने के बाद मंगलवार को देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है जबकि नये मामले भी दो दिन से ज्यादा आ रहे हैं।

सरकारी कोरोना वायरस कार्य बल के अनुसार, कोविड-19 से 1,211 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। देश में संक्रमण के 39,160 नये मामले आए हैं।

कार्य बल के अनुसार, अक्टूबर महीने में देश में रोजाना 40,000 के आसपास नये मामले आ रहे हैं जबकि संक्रमण से रोज 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है।

 ⁠

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पिछले महीने रूसी नागरिकों से 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक कामकाज बंद रखने को कहा था। उन्होंने क्षेत्रीय सरकारों को आवश्यकता अनुसार कामकाज बंद रखने की समय सीमा बढ़ाने का अधिकार दिया था, लेकिन अभी तक महज पांच क्षेत्रों ने ऐसा किया है।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में