कोविड-19 टीकाकरणः पाकिस्तान ने पांच करोड़ खुराक का आंकड़ा पार किया |

कोविड-19 टीकाकरणः पाकिस्तान ने पांच करोड़ खुराक का आंकड़ा पार किया

कोविड-19 टीकाकरणः पाकिस्तान ने पांच करोड़ खुराक का आंकड़ा पार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 27, 2021/8:12 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान ने कोविड-19 रोधी टीके की पांच करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर ली है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान टीके की 11,01,973 खुराक दी गयीं। अब तक कुल 5,09,85,184 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

पाकिस्तान में अब तक 1,52,69,699 लोगों को टीके की दोनों खुराक के साथ पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। यह आंकड़ा देश की कुल आबादी के छह प्रतिशत से अधिक है। पाकिस्तान ने इस वर्ष के अंत तक देश के सात करोड़ लोगों का संपूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।

इस बीच, पाकिस्तान में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,016 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,144,341 हो गयी। पाकिस्तान में कोविड-19 के 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 25,415 पर पहुंच गयी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। सिंध प्रांत सबसे अधिक प्रभावित है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)