शहजादे सलमान ने ट्रंप का सऊदी अरब में स्वागत किया

शहजादे सलमान ने ट्रंप का सऊदी अरब में स्वागत किया

शहजादे सलमान ने ट्रंप का सऊदी अरब में स्वागत किया
Modified Date: May 13, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: May 13, 2025 1:19 pm IST

रियाद, 13 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया।

क्राउन प्रिंस सलमान द्वारा अमेरिका में सैकड़ों अरब डॉलर का नया निवेश करने का वादा किए जाने के बाद ट्रंप अपने पहले कार्यकाल की तरह इस देश की यात्रा कर रहे हैं।

अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि वह इस यात्रा का उपयोग इस सप्ताह के अंत में सऊदी अरब के साथ-साथ कतर और संयुक्त अरब अमीरात की सरकारों के साथ आर्थिक समझौते शुरू करने के लिए करना चाहता है।

 ⁠

लेकिन बंद दरवाजों में होने वाली बातचीत में तीनों देशों के नेता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने, तेल की कीमतों को थामने और अन्य कई चीजों के लिए अमेरिकी प्रयासों पर नजर रखने का लक्ष्य बना रहे हैं।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में