नेपाल के बारा जिले में जेन जेड और सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू
नेपाल के बारा जिले में जेन जेड और सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 19 नवंबर (भाषा)भारत से सटे नेपाल के बारा जिले के कुछ हिस्सों में ‘जेन-जेड’ युवाओं और अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद बुधवार को इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने बताया कि सिमारा हवाई अड्डे के 500 मीटर के दायरे में अपराह्न 12:30 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, क्योंकि वहां सैकड़ों जेनरेशन जेड युवा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के खिलाफ नारे लगाते हुए एकत्र हुए थे।
पुलिस ने बताया कि यह झड़प उस समय हुई जब बुद्ध एयर का विमान सीपीएन-यूएमएल महासचिव शंकर पोखरेल और पार्टी के युवा नेता महेश बसनेत को लेकर काठमांडू से सिमारा के लिए उड़ान भरने वाला था, जहां उन्हें सरकार विरोधी रैली को संबोधित करना था।
सीपीएन-यूएमएल नेताओं के सिमारा जाने की खबर जैसे ही फैली ‘जेन-जेड’ के प्रदर्शनकारी उनके आगमन का विरोध करने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्र हो गए। जहां उनकी स्थानीय सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई।
घटना के बाद बुद्ध एयरलाइंस ने काठमांडू से सिमारा तक की अपनी सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें वह उड़ान भी शामिल थी जो सीपीएन-यूएमएल के दो नेताओं को लेकर जा रही थी। दोनों नेता झड़प के बाद घर लौट आए।
जेन जेड 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए लोगों का समूह है, जिन्हें डिजिटल नेटिव भी कहा जाता है क्योंकि वे इंटरनेट और स्मार्टफोन के साथ बड़े हुए हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



