Cyclone Chido kills nearly 1000 people : चक्रवात ‘चिडो’ ने ढाया कहर, लगभग एक हजार लोगों की मौत से मचा हड़कंप
Cyclone Chido kills nearly 1000 people: फ्रांस के मायोट क्षेत्र में चक्रवात ‘चिडो’ से लगभग एक हजार लोगों की मौत: अधिकारी
Indore Latest News। Image Credit: IBC24
केपटाउन: Cyclone Chido kills nearly 1000 people , फ्रांस के मायोट क्षेत्र में चक्रवात ‘चिडो’ से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगभग 1,000 हो सकती है। सरकार के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मायोट प्रीफेक्ट फ्रांकोइस-जेवियर बियुविले ने टीवी चैनल मायोट ला1एरे से कहा, “मुझे लगता है कि सैकड़ों लोग मारे गए हैं, शायद संख्या लगभग एक हजार के करीब पहुंच जाए।”
read more: #SarkarOnIBC24 : फडणवीस के Special 39, कैबिनेट का हुआ विस्तार, विभागों पर सस्पेंस बरकरार
उन्होंने बताया कि शनिवार को हिंद महासागर के द्वीपों पर आए भीषण उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण हुई व्यापक तबाही के बाद अभी सटीक संख्या बता पाना ‘बेहद कठिन’ है।
अधिकारियों ने रविवार को पहले मायोट में कम से कम 11 लोगों की मौत की पुष्टि की थी लेकिन कहा था कि यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
अफ्रीका के तट से दूर दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित मायोट, फ्रांस का सबसे गरीब द्वीप क्षेत्र और यूरोपीय संघ का सबसे गरीब क्षेत्र है।

Facebook



