प्राग, 16 जनवरी (एपी) चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिश के नेतृत्व वाली नयी सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद के निचले सदन में अनिवार्य विश्वास मत जीत लिया।
यह सरकार यूक्रेन के समर्थन से देश के दूरी बनाने और यूरोपीय संघ की कुछ प्रमुख नीतियों को खारिज करने के अपने एजेंडे को लेकर सत्ता में आई है।
हर नयी सरकार के लिए आवश्यक इस विश्वास मत में सांसदों ने गठबंधन के पक्ष में 108 और विपक्ष में 91 मत दिए।
पहले 2017 से 2021 तक दो सरकारों में प्रधानमंत्री रह चुके बाबिश और उनका ‘एएनओ’ या ‘येस’ आंदोलन अक्टूबर में हुए चुनावों में बड़ी जीत के साथ उभरा। इसके बाद उन्होंने दो छोटे राजनीतिक दलों प्रवासी-विरोधी ‘फ्रीडम एंड डायरेक्ट डेमोक्रेसी’ पार्टी और दक्षिणपंथी ‘मोटरिस्ट्स फॉर देमसेल्व्स’ के साथ मिलकर बहुमत वाला गठबंधन बनाया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करने वाले इन दलों ने 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया।
बाबिश की राजनीतिक वापसी और दो नए छोटे सहयोगियों के साथ उनका गठबंधन देश की विदेश और घरेलू नीतियों को बड़े पैमाने पर नए सिरे से परिभाषित करने वाला माना जा रहा है।
पिछली पश्चिम समर्थक सरकार के विपरीत बाबिश ने रूसी आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को किसी भी तरह की वित्तीय सहायता देने और यूरोपीय संघ ऋणों के लिए गारंटी देने से इनकार कर दिया है।
एपी गोला वैभव
वैभव