अश्वेत डेनियल प्रूड मौत मामला, मेयर ने पुलिस विभाग में सुधार का किया वादा

अश्वेत डेनियल प्रूड मौत मामला, मेयर ने पुलिस विभाग में सुधार का किया वादा

अश्वेत डेनियल प्रूड मौत मामला, मेयर ने पुलिस विभाग में सुधार का किया वादा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 7, 2020 3:29 am IST

रोचेस्टर (अमेरिका), सात सितम्बर (एपी) । रोचेस्टर की मेयर ने अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत के विरोध में पांच रात से प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति की अपील करते हुए शहर के पुलिस विभाग में सुधार करने का वादा किया।

डेनियल प्रूड (41) की मौत 30 मार्च को दम घुटने से हो गई थी। पुलिस के ‘बॉडी कैमरा’ की फुटेज सामने आने के बाद गत बुधवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

मेयर लवली वॉरेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को कहा कि संकट हस्तक्षेप दल और इसका बजट पुलिस विभाग से लेकर शहर की ‘यूथ एंड रिक्रेएशन सर्विसेज’ को सौंप दिया जाएगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- चीनी समूह ने दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी विमान को झील से निकालने की …

वॉरेन ने कोई विशिष्ट जानकारी तो नहीं दी लेकिन कहा कि यह ‘‘आने वाले हफ्तों, महीनों और वर्षों’’ के लिए सुधारों की जो एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है, उसका हिस्सा है।

वॉरेन ने कहा, ‘‘ हमारे सामने एक व्यक्ति था, जिसे मदद की जरूरत थी। उस क्षण में हमारे पास उसकी रक्षा करने का मौका था, उसे ठीक करने का अवसर था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह स्वीकार करना होगा कि उस पल हमने यह सब नहीं किया।’’ पुलिस प्रमुख लॉ रोन सिंगलेटरी ने कहा कि वह अपने विभाग में इन सुधारों का समर्थन करते हैं।

वॉरेन इस मामले में सात अधिकारियों को निलंबित भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- इस देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में सामने आए 2,98..

घटना की ‘बॉडी कैमरा’ फुटेज सामने आई है उसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने प्रूड के चेहरे को ढंक दिया और फिर करीब दो मिनट तक उसका मुंह फुटपाथ पर दबाए रखा था, उस दौरान उसकी सांसें उखड़ने लगी थीं।

 


लेखक के बारे में