अर्जेंटीना में संक्रमण से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार

अर्जेंटीना में संक्रमण से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार

अर्जेंटीना में संक्रमण से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 15, 2021 3:54 am IST

ब्यूनस आयर्स, 15 जुलाई (एपी) अर्जेंटीना में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 614 लोगों की मौत के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 1,00,250 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अर्जेंटीना ने बहुत अधिक कड़ी पाबंदियां लगाई थीं।

वैश्विक महामारी पर राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज की सरकार के सलाहकार चिकित्सक लुईस कामेरा ने कहा, ‘‘मुझे बुरा लग रहा है। हमने ऐसा नहीं सोचा था। ये बहुत दुखदायी आंकड़े हैं।’’ उन्होंने मौत के मामले बढ़ने के पीछे लॉकडाउन के दौरान की गई चूक और साथ ही क्षेत्र में कोविड-19 के अलग-अलग स्वरूपों के प्रकोप को इसकी वजह बताया।

 ⁠

कामेरा ने कहा, ‘‘ अर्जेंटीना में लोगों का पृथक-वास कागजों पर तो बढ़ गया, लेकिन लोगों ने इसका पालन नहीं किया। ’’

उनका इशारा पिछले साल से ही सामाजिक दूरी के नियम की अवहेलना करने और भीड़ जुटने की ओर था। उन्होंने कहा कि फुटबॉलर डिएगो मेराडोना की मौत पर और कांग्रेस में गर्भपात की अनुमति देने वाले कानून को मंजूरी दिये जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के समय भी ऐसा देखा गया।

एपी मानसी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में