बोस्निया के एक वृद्धाश्रम में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई
बोस्निया के एक वृद्धाश्रम में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई
साराजेवो (बोस्निया-हर्जेगोविना), सात नवंबर (एपी) बोस्निया के एक वृद्धाश्रम में इस सप्ताह लगी आग में झुलसे लोगों में से दो और के उपचार के दौरान दम तोड़ देने से इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 13 हो गई है। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी।
चिकित्सकों ने शुक्रवार को बताया कि उपचार के दौरान अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गई।
उत्तरपूर्वी शहर तुज़ला में एक इमारत की सातवीं मंजिल पर मंगलवार शाम आग लग गई थी, जिससे लोग दहशत में बाहर भागे। उस दिन धुएं में दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
तुज़ला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि 13 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
एपी शोभना रंजन
रंजन

Facebook



