ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हुई

ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हुई

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:26 AM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 08:26 AM IST

दुबई, 13 जनवरी (एपी) ईरान में जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था ने यह जानकारी दी।

अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी’ ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। उसने हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका भी जताई है।

यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है।

ईरान में संचार सेवाएं बंद होने के कारण ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सका है। ईरान की सरकार ने अब तक कुल हताहतों के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

एपी सुरभि शोभना

शोभना