पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हुई

पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हुई

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 10:39 PM IST

पेशावर, 22 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत के साथ ही देश में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 223 हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनडीएमए के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो पुरुषों, दो महिलाओं और आठ बच्चों की मौत हुई है, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं।

एनडीएमए ने बताया कि इस मानसून में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 594 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान का पंजाब सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, जहां 135 लोगों की मौत हुई और 470 लोग घायल हुए।

खैबर पख्तूनख्वा में 56 लोगों की मौत हुई है और 71 घायल हुए हैं। सिंध में 24 लोगों की मौत होने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है।

बलूचिस्तान में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं।

एनडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 25 घर ढह गए, जबकि पांच मवेशी मारे गए।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप