जिबूती अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 42 हुआ

जिबूती अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 42 हुआ

जिबूती अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 42 हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: April 13, 2021 9:49 am IST

नैरोबी, 13 अप्रैल (एपी) अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के अपतटीय क्षेत्र में एक नौका के पलट जाने की घटना में मरने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

आईओएम की प्रवक्ता वाई. नडेज ने बताया कि सोमवार तड़के हुई घटना में मरने वालों में छह बच्चे शामिल हैं, जबकि 14 लोग बच गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक तस्कर नहीं मिले हैं।

 ⁠

यमन में आईओएम की प्रवक्ता ओलिविया हेडॉन ने बताया है कि प्रवासी यमन से लौट रहे थे, क्योंकि अरब के सबसे गरीब देश में हालात ठीक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वे यमन से रवाना होने पर इतने उतारू थे कि उन्होंने अपनी जिंदगियां तस्करों के हवाले कर दीं।

बहुत से लोग इथोपिया और सोमालिया से जल मार्ग से पलायन की कोशिश करते हैं। वे गरीबी और अन्य मुश्किलों के चलते दूसरे स्थानों पर जाने की कोशिश करते रहते हैं। वे पहले यमन पहुंचते हैं और फिर फारस की खाड़ी स्थित देशों का रूख करते हैं।

एपी नोमान नीरज

नीरज


लेखक के बारे में