आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को रेखांकित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल यूनान पहुंचा

आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को रेखांकित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल यूनान पहुंचा

आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को रेखांकित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल यूनान पहुंचा
Modified Date: May 28, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: May 28, 2025 12:31 am IST

एथेंस, 27 मई (भाषा) आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने और उसके रुख से अन्य देशों को परिचित करने के वास्ते द्रमुक सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल यूनान पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल स्लोवेनिया से यहां पहुंचा है जहां उसने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के रुख पर जोर दिया।

यहां भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘द्रमुक सांसद कनिमोई के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल यूनान के एथेंस पहुंचा है, जो आतंकवाद से निपटने के लिए देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’

 ⁠

दूतावास की ओर से जारी की गई तस्वीरों में यूनान में भारत के राजदूत रुद्रेन्द्र टंडन को प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में