डेल्टा वायरस, असमान टीकाकरण अभियान से दक्षिणपूर्व एशिया में मृतक संख्या ज्यादा

डेल्टा वायरस, असमान टीकाकरण अभियान से दक्षिणपूर्व एशिया में मृतक संख्या ज्यादा

डेल्टा वायरस, असमान टीकाकरण अभियान से दक्षिणपूर्व एशिया में मृतक संख्या ज्यादा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: August 18, 2021 5:03 pm IST

कुआलालंपुर, 18 अगस्त (एपी) अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस संघ और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज ने कहा कि दक्षिणपूर्व एशिया वायरस के डेल्टा स्वरूप और टीकों के असमान वैश्विक वितरण के कारण कोविड-19 से दुनिया में होने वाली सर्वाधिक मौत झेल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अमेरिका के जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दक्षिणपूर्व एशिया में बीते दो हफ्तों में कोविड-19 से 38,522 मौत हुईं।

दुनिया के आंकड़ों के मुताबिक जिन 10 देशों में कोविड-19 से होने वाली मौत सबसे तेजी से दुगुनी हुई उनमें से सात देश एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं जिनमें वियतनाम, फिजी और म्यांमा शीर्ष पांच में शामिल हैं।

 ⁠

संस्था के एशिया प्रशांत निदेशक एलेक्जेंडर मैथ्यू ने बुधवार को अमीर देशों का आह्वान करते हुए उनसे दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के साथ अपने टीकों की अतिरिक्त खुराक तत्काल साझा करने को कहा जिससे इस क्षेत्र में संक्रमण और उससे होने वाली मौत पर लगाम लगाई जा सके। उसने कहा कि कंपनियों और सरकारों को भी उत्पादन बढ़ाने और टीकाकरण प्रौद्योगिकी को साझा करने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए।

भाषा

प्रशांत शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में