संसद में अश्लील सामग्री देखने के मामले में सांसद के इस्तीफे के बाद सुधारों की मांग |

संसद में अश्लील सामग्री देखने के मामले में सांसद के इस्तीफे के बाद सुधारों की मांग

संसद में अश्लील सामग्री देखने के मामले में सांसद के इस्तीफे के बाद सुधारों की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 1, 2022/5:18 pm IST

लंदन, एक मई (भाषा) हाउस ऑफ कॉमन्स में फोन पर अश्लील सामग्री देखने की बात कबूल करने के बाद एक सांसद द्वारा अपना पद छोड़े जाने के मद्देनजर संसद के वरिष्ठ सदस्यों ने सुधारों की मांग की है।

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नील पेरिश ने संसद में दो बार अश्लील सामग्री देखने की बात कबूल करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद संसद में पिछले कुछ सप्ताह में लोगों पर रौब जमाने और यौन कदाचार के अनेक दावे सामने आए।

हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर लिंडसे होयले ने ‘द ऑब्जर्वर’ अखबार में लिखा, ‘‘कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और हमें इसे अत्यावश्यक आधार पर देखना चाहिए।’’ उन्होंने कार्यप्रणाली में आमूल-चूल सुधार की वकालत की।

स्पीकर ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटिश संसद काम करने के लिए सुरक्षित और समावेशी स्थान हो।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)