ढाका, 31 दिसंबर (भाषा) दक्षिण एशियाई देशों के उच्च स्तरीय गणमान्य व्यक्ति बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे।
इन गणमान्य व्यक्तियों में दक्षिण एशियाई देशों के मंत्री और संसदीय अध्यक्ष भी शामिल हैं।
दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया था।
ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचएसआईए) के अधिकारियों के अनुसार, नेपाल के विदेश मंत्री बालानंद शर्मा बांग्लादेश की राजधानी पहुंचने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। वह कल रात यहां पहुंच गये थे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार की सुबह ढाका पहुंचे और उनके आगमन के कुछ ही समय बाद, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक भी यहां पहुंच गये।
अपने आगमन के तुरंत बाद, जयशंकर ने जिया के बड़े बेटे एवं बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र उन्हें सौंपा, जिसमें भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की गई थी।
सादिक ने भी रहमान से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
भूटान ने अपने विदेश मामलों के मंत्री ल्योंपो डीएन धुंग्येल को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भेजा जबकि श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
मालदीव की ओर से राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूप में उच्च शिक्षा एवं श्रम मंत्री अली हैदर अहमद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे।
बाद में विदेशी देशों के राजदूत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए माणिक मिया एवेन्यू पहुंचे।
जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार थीं। वह 80 वर्ष की थीं।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश