Indore Water Contamination / Image Source : IBC24
Indore Water Contamination इंदौर:इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला नई बस्ती के मराठी मोहल्ले से सामने आया है, जहाँ एक 6 माह के मासूम बच्चे की दूषित पानी के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से गंदा पानी आ रहा था, जिसे पीने के बाद बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी।
Indore Water Contamination मृतक बच्चे की मां साधना साहू ने रोते हुए बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गंदा और दूषित पानी आ रहा था। साधना के अनुसार, बच्चे को पर्याप्त स्तनपान नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण वे बाहर के गाढ़े दूध में नल का पानी मिलाकर बच्चे को पिलाती थीं। इसी दूषित पानी की वजह से बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और उसकी जान चली गई। साधना की 10 साल की बेटी को भी पेट दर्द की शिकायत है।
Indore Water Contamination परिजनों ने बताया कि यह बच्चा 10 साल की लंबी मन्नतों और प्रार्थनाओं के बाद पैदा हुआ था। साधना ने रोते हुए कहा, “मेरा बच्चा तो चला गया, लेकिन न जाने इस गंदे पानी की वजह से अभी और कितने बच्चे जाएंगे। फ़िलहाल इस पूरे मामले में 27 अस्पतालों में 149 मरीजों का इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:-
For more news on indore water row visit indore bhagirathpura news