मोदी के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की: आरजू देउबा
मोदी के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की: आरजू देउबा
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 22 अगस्त (भाषा) नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने हाल ही में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर 18 अगस्त को भारत की पांच-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गईं देउबा आज दिन में स्वदेश लौट आईं।
पिछले माह नेपाल में नयी सरकार गठित हुई थी। कार्यभार संभालने के बाद देउबा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा थी।
यात्रा के दौरान देउबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक की।
भारत से आने के बाद त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देउबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों के दौरान हमने सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिला। बैठक के दौरान हमने नेपाल और भारत के बीच मौजूदा मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने से जुड़े मसलों पर चर्चा की और हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर विचार साझा किए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान, हमने व्यापार और पारगमन, ऊर्जा, संपर्क, निवेश, हवाई मार्ग, बाढ़, पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना, खेल, सीमा अवसंरचना सहित नेपाल-भारत संबंधों के समग्र पहलुओं की समीक्षा की।’’
देउबा ने बताया कि मोदी के साथ उनकी बातचीत के दौरान, जलविद्युत सहयोग, बाढ़ नियंत्रण और पंचेश्वर विकास परियोजना से संबंधित मसले मुख्य रूप से उठाये गए।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों को बेहद गौर से सुना। उनका (मोदी) नेपाल से बेहद लगाव है।’’
भाषा खारी सुरेश
सुरेश

Facebook



