Pig Kidney Implanted In Women: महिला को डॉक्टर्स ने लगाई सुअर की किडनी, 4 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा कि उड़े सबके होश

Pig Kidney Implanted In Women: अमेरिका के वाशिंगटन में डॉक्टरों ने अलबामा की एक महिला को सुअर की किडनी लगाई थी।

Pig Kidney Implanted In Women: महिला को डॉक्टर्स ने लगाई सुअर की किडनी, 4 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा कि उड़े सबके होश

Pig Kidney Implanted In Women/ Image Credit: Meta AI

Modified Date: April 14, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: April 14, 2025 2:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वाशिंगटन में डॉक्टरों ने अलबामा की एक महिला को सुअर की किडनी लगाई थी।
  • महिला का शरीर सूअर की किडनी को स्वीकार नहीं किया तो 4 महीने बाद उसे निकाल लिया गया।
  • अब महिला को फिर से डायलिसिस का सहारा लेना पड़ रहा है।

नई दिल्ली: Pig Kidney Implanted In Women: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन में डॉक्टरों ने अलबामा की एक महिला को सुअर की किडनी लगाई थी। जब महिला का शरीर सूअर की किडनी को स्वीकार नहीं किया तो 4 महीने बाद उसे निकाल लिया गया। ऐसे में कुछ दिन बाद ही उसे फिर से डायलिसिस का सहारा लेना पड़ा। 53 साल की टोवाना लूनी ने 130 दिन सुअर की किडनी के भरोसे बिताए। डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह घोषणा की – पशु से मानव में प्रत्यारोपण के लिए चल रही खोज में यह एक निराशा है। टोवाना लूनी 4 अप्रैल को NYU लैंगोन हेल्थ में हुई सर्जरी से ठीक हो रही हैं और अपने घर गैड्सडेन, अलबामा में लौट आई हैं।

यह भी पढ़ें: Father Killed Son In Narayanpur: पिता ने बेटे उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वारकर दिया वारदात को अंजाम, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

टोवाना ने डॉक्टरों को दिया धन्यवाद

Pig Kidney Implanted In Women: एक बयान में, टोवाना ने अपने डॉक्टरों को “इस अविश्वसनीय शोध का हिस्सा बनने का अवसर” देने के लिए धन्यवाद दिया। लूनी ने कहा, “हालांकि परिणाम वह नहीं है जो कोई भी चाहता था, लेकिन मुझे पता है कि सूअर के गुर्दे के साथ बिताए गए 130 दिनों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला – और यह गुर्दे की बीमारी पर काबू पाने की यात्रा में कई अन्य लोगों की मदद और प्रेरणा कर सकता है।”

 ⁠

वैज्ञानिक सूअरों में आनुवंशिक परिवर्तन कर रहे हैं ताकि उनके अंग अधिक मानवीय हों, ताकि प्रत्यारोपित मानव अंगों की भारी कमी को दूर किया जा सके। अमेरिका में 100,000 से अधिक लोग प्रत्यारोपण सूची में हैं, जिनमें से अधिकांश को किडनी की आवश्यकता है, और हजारों लोग प्रतीक्षा करते हुए मर जाते हैं।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.