डोनाल्ड ट्रम्प ने लगायी आतंकी गतिविधियों वाले देश को लताड़
डोनाल्ड ट्रम्प ने लगायी आतंकी गतिविधियों वाले देश को लताड़
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पाकिस्तान को अच्छी खासी फटकार लगायी है। अमरीकी राष्ट्रपति ने सीधे शब्दों में पाक को कहा है कि अगर पाकिस्तान दोस्ती रखना चाहता है तो उसे आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करना होगा और साथ ही आतंक के खिलाफ हमारे साथ खड़े होना होगा।
ये भी पढ़े — ये विजय सामान्य नहीं है ये असामान्य विजय है-नरेंद्र मोदी
ज्ञात हो की अमेरिका पाकिस्तान को अपनी नई सुरक्षा नीति के तहत आतंकवाद ख़त्म करने के लिए बहुत अधिक आर्थिक मदद करता है.इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि रूस और चीन बड़ी शक्तियां हैं, जो अमरीका के प्रभाव के खिलाफ आगे बढ़ रही हैं लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनके साथ भी मिलकर आगे बढ़ सकें।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है की हमारा मुख्य उद्देश्य अमेरिकी नागरिको की सुरक्षा है जिसे लेकर हम कोई भी चूक नहीं करेंगे।डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से रूस को खतरा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा की रूस का इरादा उनकी शक्ति को कमजोर करना है.उनका इरादा “उनकी लोकप्रिय इच्छा और उनके संकल्प को कमजोर करना था. राष्ट्रपति ट्रम्प के नए राष्ट्रीय सुरक्षा दस्तावेज की प्रस्तुति के समय अपने भाषण में कहा कि रूस और चीन “प्रतिद्वंद्वी शक्तियों” हैं, लेकिन अमेरिका को “उनके साथ समझौते करने की इच्छा है.
Trump’s strategy document singles out Russia for ‘offensive cyber efforts’
Read @ANI story | https://t.co/2ZVwU2S66w pic.twitter.com/Y2SiV8WXSx
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2017

Facebook



