”किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है”

''किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है''

”किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है”
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 3, 2018 6:48 am IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग पर पलटवार किया है. ट्रंप ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है ”कि किम जोंग को कोई बताए एक परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है और मेरा वाला काम भी करता है.” 

ये भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के लिए आगरा का प्लान बनाने से पहले ये पढ़ लें 

 

 ⁠

        

     

 

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग ने नए साल में एक बयान दिया था कि उनकी डेस्क पर परमाणु बम दागने का एक बटन हमेशा रहता है. बस बटन दबाने की जरुरत है. 

         

        

किम जोंग-उन ने अपने भाषण में कहा था कि पूरा अमरीका उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की ज़द में है और “यह धमकी नहीं, वास्तविकता है”.

  ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के “नो मोर” ट्वीट से बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत तलब

 

अमेरिकी दबाव के बावजूद नार्थ कोरिया के एक के बाद मिसाइल परीक्षण से पूरी दुनिया उसके खिलाफ है, लेकिन पानी जब सिर से उपर हो गया तब अमेरिका भी नार्थ कोरिया को उसी की भाषा में समझाने की कोशिश कर रही है.  

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में