Donald Trump Statement on Ceasefire || Image- IBC24 News File
Donald Trump Statement on Ceasefire: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिन्दूर को रोके जाने और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भूमिका होने का दावा किया जा रहा था। इस बीच ट्रम्प ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि सीजफायर लागू कराने में उनके प्रशासन की बड़ी भूमिका रही है। ट्रम्प ने मीडिया के सामने दोनों देशों में बीच सीजफायर लागू होने और युद्ध रोके जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रम्प ने दोनों देशों की तारीफ करते हुए कहा है कि, ‘दोनों देशों के बीच लड़ाई बंद होने के पीछे व्यापार एक बड़ा कारण है’
ट्रम्प ने इससे पहले कहा कि, कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते के मद्देनजर वह उनकी मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस समझौते में उनके प्रशासन ने मध्यस्थता की थी।
Donald Trump Statement on Ceasefire: ट्रम्प ने कहा कि, “शनिवार को, मेरे प्रशासन ने तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान, जिनके पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं, उनके बीच एक स्थायी युद्धविराम होगा” सुनें डोनाल्ड ट्रम्प का ताजा बयान..
#WATCH | US President Donald Trump says, “…On Saturday, my administration helped broker an immediate ceasefire, I think a permanent one between India and Pakistan – the countries having a lot of nuclear weapons…”
(Source – White House/Youtube) pic.twitter.com/4q5LXFhtZ4
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद देश की सेना ने इस पूरे सैन्य अभियान पर विस्तार से रिपोर्ट पेश की है। सेना ने इस संबंध में एक डिटेल प्रेसनोट जारी किया है।
अपने प्रेसनोट में उन्होंने बताया है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान समर्थित हमलावरों ने एक गांव में धावा बोला था। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और उनकी हत्या कर दी, जिसके परिणामस्वरूप 26 लोगों की मौत हो गई।
Operation Sindoor Details in Hindi: सेना ने आगे बताया है कि, यह हमला देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का यह स्पष्ट प्रयास था। हालांकि इसके जवाब में, भारत ने हमले के पीछे के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और गोलाबारी का इस्तेमाल किया जिसमे जम्मू में शंभू मंदिर, पुंछ में गुरुद्वारा और ईसाई कॉन्वेंट पर हमला किया गया। सेना ने अपने नोट में बताया है कि, ये अचानक किए गए हमले नहीं थे। यह हमला भी भारत की एकता को तोड़ने की योजना का हिस्सा थे। पढ़ें पूरा प्रेसनोट..
Operation Sindoor Leadership1 by satya sahu on Scribd
Operation Sindoor Details in Hindi: भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से भिड़ना।
प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से नहीं है, इसलिए हम अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट हैं।” एयर मार्शल ने जोर देकर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों के माध्यम से अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया।
Target on Pakistan Nuclear Bases: उन्होंने आगे बताया कि, “हमारी जवाबी प्रणाली और प्रशिक्षित वायु रक्षा ऑपरेटर पूरी तरह से सक्षम हैं, और हमारे देश की स्वदेशी क्षमता ने अपनी प्रभावशीलता साबित कर दी है। यह प्रदर्शित हो चुका है कि चाहे कोई भी तकनीक सामने आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। बहुत अधिक शब्दों की आवश्यकता नहीं है, आपने अपनी आँखों से देखा है कि हमने क्या परिणाम दिए हैं,”
आधुनिक युद्ध की विकसित होती प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भविष्य के संघर्ष पिछले संघर्षों से काफी भिन्न होंगे और उन्होंने लगातार बदलते युद्धक्षेत्र में विरोधियों से आगे रहने के महत्व पर जोर दिया।
Operation Sindoor Details in Hindi: ए.के. भारती ने बताया कि, “यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय है। भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से बिल्कुल अलग होगा। यह एक बिल्ली और चूहे का खेल है, और हमें विरोधियों को हराने के लिए समय से आगे रहना होगा,”
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो एयर मार्शल ए.के. भारती ने जवाब दिया, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था। जो कुछ भी है, लेकिन हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है।”
Operation Sindoor Details in Hindi: इस बीच, 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 नागरिक मारे गए थे।
#WATCH | दिल्ली: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- ‘विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’। समझदार के लिए इशारा काफी है।” pic.twitter.com/sJMYpGdKpq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025