Indian Army Press Conference

Indian Army Press Conference: अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की PC, कहा- ‘हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया’

Indian Army Press Conference: अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की PC, कहा- 'हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया'

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 03:16 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 3:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर पर आज सेना की प्रेस ब्रीफिंग।
  • कहा चीन की मिसाइल को हमने मार गिराया।
  • चाइना की PL-15 मिसाइल मार गिराया।

नई दिल्ली। Indian Army Press Conference: भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रहे हैं।

इस दौरान भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पाकिस्तान अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार है, क्योंकि वह आतंकवाद को समर्थन दे रहा है। सेना ने यह भी बताया है कि, उन्होंने चीन की एक मिसाइल, PL-15 को मार गिराया है। यह मिसाइल पाकिस्तान के पास थी और इसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों में किया जा रहा था। सेना ने कहा है कि, उन्होंने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए की गई है।

Read More: DGMO Press Conference: ‘दीवार जैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, इसे भेदना नामुमकिन..’ सेना ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इनसाइड स्टोरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना अधिकारियों ने कहा- पाकिस्तानी हमलों में चाइजीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थी। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। अफसोस इस बात का है कि, पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ दिया और इसे अपनी लड़ाई मान लिया। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के केरेक्टर में बदलाव आया। अब मिलिट्री के साथ-साथ मासूम सिविलियन पर भी हमले हो रहे थे। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर को जाते हुए यात्री और इस साल पहलगाम में मासूम पर्यटक इस खतरनाक ट्रेंड के उदाहरण हैं। पहलगाम तक ये पाप का घड़ा भर चुका था।

Read More: Biggest Porn Industry: ‘सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है’ ओवैसी की पार्टी के नेता ने पाकिस्तान को कर दिया बेनकाब

Indian Army Press Conference:  DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं, जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।”