Trump on Bagram Air Base: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब इस देश को दी खुली धमकी.. कहा, ‘.. वरना अच्छे नहीं होंगे नतीजे’..

ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टिट्यूट फाउंडर्स डिनर’ के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम शांति समझौते करा रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं। तो हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध को रोका है।’’

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 02:33 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 02:33 PM IST

Donald Trump on Bagram Air Base || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • ट्रम्प ने बगराम एयरबेस वापस मांगा
  • अफगानिस्तान को दी सीधी धमकी
  • तालिबान के पास है एयरबेस का नियंत्रण

Donald Trump on Bagram Air Base: वाशिंगटन डीसी: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने बगराम एयरबेस को अमरीका को वापस नहीं दिया तो इसके अच्‍छे परिणाम नहीं होंगे। इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रम्प ने ज़ोर देकर कहा था कि अमरीका 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद से अमरीकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए इस बेस पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

एयरबेस पर फ़िलहाल तालिबान का कब्जा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बातचीत में, ट्रम्प ने बृह्स्पतिवार को कहा कि उनका प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान में बगराम एयरबेस पर फिर से नियंत्रण करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने इस कदम के पीछे चीन के परमाणु हथियार प्रतिष्ठानों से इसकी रणनीतिक निकटता को एक प्रमुख कारण बताया। 2021 में अमरीकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने इस बेस पर कब्ज़ा कर लिया था। राष्ट्रपति ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत बगराम एयरबेस को छोड़ने के फ़ैसले को एक पूर्ण आपदा बताया, जिस पर उन्होंने अमरीका के सबसे लंबे युद्ध से बाहर निकलने में बाधा डालने का आरोप लगाया।

अफगान में शुरू हुआ विरोध

Donald Trump on Bagram Air Base: इस बीच, अफ़ग़ान अधिकारियों ने वहां फिर से अमरिकी उपस्थिति का विरोध किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी ज़ाकिर जलाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अफगानिस्तान में किसी भी हिस्से में अमरीका की कोई सैन्य उपस्थिति बनाए बिना दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की जरूरत है।

खुद के लिए माँगा नोबेल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाने का एक बार फिर दावा किया और कहा कि उन्हें ‘‘सात युद्धों को समाप्त कराने’’ के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप ने कहा, ‘‘वैश्विक मंच पर हम एक बार फिर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे हमें उस स्तर का सम्मान मिल रहा है जो पहले कभी नहीं मिला।’’

ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टिट्यूट फाउंडर्स डिनर’ के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम शांति समझौते करा रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं। तो हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध को रोका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए, आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका-व्यापार के जरिए। वे व्यापार करना चाहते हैं और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं।’’

Donald Trump on Bagram Air Base: ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टिट्यूट फाउंडर्स डिनर’ के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम शांति समझौते करा रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं। तो हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध को रोका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए, आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका – व्यापार के जरिए। वे व्यापार करना चाहते हैं और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: कंट्री क्लब में कई लोगों पर गोलीबारी की गई, एक संदिग्ध हिरासत में: न्यू हैम्पशायर पुलिस

ये भी पढ़ें: नये आवेदकों के लिये है नया एच-1बी वीज़ा शुल्क, मौजूदा धारकों पर कोई असर नहीं: ट्रंप प्रशासन

Q1: ट्रम्प ने बगराम एयरबेस को लेकर क्या कहा?

अमेरिका को एयरबेस वापस दो, वरना अंजाम अच्छे नहीं होंगे।

Q2: फिलहाल बगराम एयरबेस किसके नियंत्रण में है?

2021 से बगराम एयरबेस तालिबान के नियंत्रण में है।

Q3: अफगानिस्तान ने ट्रम्प की धमकी पर क्या प्रतिक्रिया दी?

अफगान अधिकारियों ने अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का विरोध किया है।