गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज पर माल्टा के निकट ड्रोन से किये गए हमले

गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज पर माल्टा के निकट ड्रोन से किये गए हमले

गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज पर माल्टा के निकट ड्रोन से किये गए हमले
Modified Date: May 2, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: May 2, 2025 9:19 pm IST

तेल अवीव, दो मई (एपी) गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे एक जहाज पर माल्टा समुद्र तट के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रोन से हमले किये गए। पोत परिवहन का संचालन करने वाले समूह ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के कारण जहाज पर आग लग गई लेकिन उसपर काबू पा लिया गया।

माल्टा सरकार ने कहा कि कॉन्शन्स नाम के जहाज पर चालक दल के 12 सदस्य और चार आम लोग सवार थे।

 ⁠

इसने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।

फ्रीडम फ्लोटिला कोलेशन ने अपने जहाज पर हमले के लिए इजराइल पर आरोप लगाया है। हालांकि इसने इस बारे में सबूत नहीं दिया कि ड्रोन से किये गए हमलों के कारण आग लगी, लेकिन इसके द्वारा साझा किये गए एक वीडियो में एक विस्फोट की आवाज सुनी जा सकती है। एक अन्य वीडियो में आग की लपटें देखी जा सकती हैं।

इजराइली सेना ने टिप्पणी के लिए अनुरोध किये जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है।

इजराइल ने दो महीने से गाजा में किसी भी तरह की मानवीय सहायता पर रोक लगा रखी है। इससे गाजा में लगभग 19 महीने से जारी युद्ध में भीषण मानवीय संकट पैदा हो गया है।

फ्रीडम फ्लोटिला के अनुसार, शुक्रवार को माल्टा तट से लगभग 26 किलोमीटर दूर समुद्र में जहाज पर हमला हुआ।

एक दशक से अधिक समय से समूह से जुड़े हुए चार्ली एंड्रियासन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्होंने जहाज पर मौजूद लोगों से बात की, जिन्होंने बताया कि दो विस्फोट हुए और आग लग गई।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मानवीय सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा में यह (मानवीय सहायता सामग्री) खत्म होने के कगार पर है।

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि यदि मानवीय सहायता का वितरण तुरंत शुरू नहीं हुआ तो उसे अपने गाजा कार्यक्रमों के लिए आवश्यक भोजन, दवा और जीवन रक्षक आपूर्ति नहीं मिल पाएगी।

इसने कहा, ‘‘गाजा में मानवीय सहायता को पहुंचाने दिया जाना चाहिए। बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा की जानी चाहिए।’’

आईसीआरसी ने कहा, ‘‘तत्काल कार्रवाई के बिना, गाजा में अव्यवस्था और बढ़ जाएगी, जिसे मानवीय प्रयासों से कम नहीं किया जा सकेगा।’’

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में