Dubai Flood Latest News: दुबई में आया बाढ़ तो लोगों ने मंदिर को बताई वजह.. कहा ‘सुधर जाओ, अभी कहर बाकी हैं’

Dubai Flood Latest News: दुबई में आया बाढ़ तो लोगों ने मंदिर को बताई वजह.. कहा ‘सुधर जाओ, अभी कहर बाकी हैं’

Dubai Flood Latest News

Modified Date: April 19, 2024 / 11:28 am IST
Published Date: April 19, 2024 11:28 am IST

दुबई: यहां पिछले लगातार हुई बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी जमा हो गया। इस बीच बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। दुबई तो दुनिया के बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है, यहां पर दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं। लेकिन इस दुबई में अभी लोगों के हाल बेहाल हैं। (Dubai Flood Latest News) इसी के साथ दुबई में आई इस बाढ़ का कनेक्शन भारत से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पीएम मोदी का नाम भी इसमें सामने आ रहा है।

Bastar Polling Percentage: बस्तर में रफ़्तार पकड़ रही वोटिंग.. जानें 10.30 बजे तक कितने फ़ीसदी मतदाताओं ने किया मतदान..

अबू धाबी में बना मंदिर

सऊदी अरब के अबू धाबी में पहले मंदिर का निर्माण हो चुका है, जिस जगह पर यह मंदिर बना है उस जगह का नाम “अल विकबा” है, जो सऊदी अरब के अबू धाबी में स्थित है। हाइवे से लगी यह जगह अबू धाबी से करीब 30 मिनट की दूरी पर है। अल वाकबा में बने इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। इस मंदिर की लागत 700 करोड़ रुपये बताई जाती है।

 ⁠

Varsha Priyadarshini News: इस खूबसूरत अभिनेत्री की सियासत में एंट्री.. बीजेपी नहीं, इस पार्टी की ली सदस्यता..

क्या है दावा?

इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया गया था, इसको सद्भाव का त्योहार नाम दिया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त हम इस मंदिर की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल, (Dubai Flood Latest News) एस मुस्लिम देश में किसी मंदिर का बनान आसान बात नहीं थी, जब इस मंदिर का उद्घाटन हुआ तब इसका कई जगह पर विरोध किया गया था। अब दुबई में कुदरत का कहर बरसा है तो लोग इस कहर को उस मंदिर से जोड़कर कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown