Earth trembled by 6.6 magnitude earthquake in the capital.. More than 40

राजधानी में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती.. 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Earth trembled by earthquake of intensity: राजधानी में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती.. More than 40 people died, many seriously injured

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 6, 2022/6:16 am IST

बीजिंग। Earth trembled by earthquake of intensity: दक्षिण-पश्चिम चीन में सोमवार को आए तेज भूकंप में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों से कई घरों को नुकसान पहुंचा वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली भी चली गई। बताया गया कि सिचुआन प्रांत के कांगडिंग शहर से करीब 43 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, मरने वालों की संख्या करीब 46 बतायी जा रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

72 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका, यहां हुए आत्मघाती हमले में दो राजनयिकों की मौत, कई घायल 

पूर्वी तिब्बत में 4.6 तीव्रता का छोटा भूकंप आया

Earth trembled by earthquake of intensity: भूकंप के झटकों ने प्रांतीय राजधानी चेंगदू में इमारतों को हिला दिया। राज्य मीडिया ने बताया कि आसपास के इलाकों में कई झटके दर्ज किए गए। शुरुआती भूकंप के एक घंटे से भी कम समय बाद पूर्वी तिब्बत में 4.6 तीव्रता का छोटा भूकंप आया। जहां लाखों लोग सख्त कोविड लॉकडाउन के तहत अपने घरों में ही सीमित हैं। चेंगदू के एक निवासी ने कहा, कि मैंने इसे काफी तेज महसूस किया। भूतल पर मेरे कुछ पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने भी इसे महसूस किया, लेकिन चूंकि चेंगदू वर्तमान में महामारी प्रबंधन के अधीन है, लोगों को अपने आवासीय परिसरों को छोड़ने की अनुमति नहीं है, इसलिए उनमें से कई अपने आंगनों में भाग गए।

पकड़ा गया फर्जी पुलिस उप-निरीक्षक, ऐसे देता था घटना को अंजाम, पूछताछ में खोले बड़े राज… 

शहर को गंभीर हानि हुई

Earth trembled by earthquake of intensity: सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम एक शहर को गंभीर हानि हुई है। ब्रॉडकास्टर नेबताया कि कि दूसरे शहर के लिए एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है और 10,000 से अधिक लोगों के घरों में दूरसंचार लाइनें टूट गईं, झटके ने गारज़े और यान के क्षेत्रों में कुछ बिजली स्टेशनों को ऑफ़लाइन भी मजबूर कर दिया। वहीं सिचुआन भूकंप प्राधिकरण ने कहा कि बचावकर्मियों की मदद के लिए 1000 से अधिक सैनिकों को भेजा गया है। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में हजारों टेंट, कंबल और फोल्डेबल बेड भी पहुंचाए हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें