Earthquake aftershocks in Turkey

तुर्की में एक के बाद एक भूकंप के झटके, इस बार कहारनमारास प्रांत बना केंद्र, 7.6 रही तीव्रता

Earthquake aftershocks in Turkey : दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है।

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2023 / 05:16 PM IST, Published Date : February 6, 2023/5:16 pm IST

Earthquake aftershocks in Turkey : अंकाराः दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

read more : Turkey Earthquake: पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, तुर्की की मदद के लिए भेजेंगे NDRF और मेडिकल टीमें 

एक और आया भूकंप

Earthquake aftershocks in Turkey : तुर्की में इस समय प्राकृतिक आपदा ने अपना कहर मचा के रखा है। एक के बाद एक भूकंप से पूरा देश दहल उठा है। इसी बीच तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है।

read more : छत्तीसगढ़: शादी करूंगा कहकर करता रहा दुष्कर्म, भर गया मन तो गायब हो गया युवक

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers