earthquake in indonesia : पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप, लोगों को समुद्र तट खाली करने की चेतावनी
earthquake in indonesia : पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप, लोगों को समुद्र तट खाली करने की चेतावनी
Earthquake in Indonesia
जकार्ता, 16 जून (एपी) पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ दीवारों में दरारें पड़ गयी और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि बड़ी सुनामी का कोई खतरा नहीं है, हालांकि पानी में भूस्खलन के कारण समुद्र में जल स्तर करीब 0.5 मीटर तक बढ़ गया है।
मालुकु आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हेनरी फार फार ने कहा कि तेहोरु उपजिले में तट पर रहने वाले गांववासी भूकंप के कारण घबरा गए और उन्हें ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ इमारतों की दीवारों और फर्श में दरारें आ गयी।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत में सीरम द्वीप पर अमाहाई शहर से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहरायी में था।
इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आती रहती हैं।
एपी
गोला पवनेश
पवनेश

Facebook



