पड़ोसी देश की राजधानी में महसूस किए भूकंप के तेज झटके, लोग डरकर घर से बाहर निकले
earthquake in kathmandu : देर रात 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई लोग नींद से जगकर घर से बाहर निकलने पर विवश हो गए।
काठमांडू। kathmandu Earth quake news : नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार देर रात 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई लोग नींद से जगकर घर से बाहर निकलने पर विवश हो गए।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: गरज-चमक के साथ यहां होगी हल्की बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून
earthquake in kathmandu : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके शनिवार देर रात दो बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र भक्तपुर जिले में था। यह स्थान काठमांडू से 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
earthquake in kathmandu : अधिकारियों के मुताबिक, काठमांडू घाटी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Facebook



