तुर्की के पास यूनानी द्वीप में भूकंप का झटका

तुर्की के पास यूनानी द्वीप में भूकंप का झटका

तुर्की के पास यूनानी द्वीप में भूकंप का झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 1, 2021 5:53 pm IST

एथेंस, एक अगस्त (एपी) रोड्स के पश्चिम में स्थित छोटे यूनानी द्वीप निसिरोस के पास एजियन सागर में रविवार तड़के 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। एथेंस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स ने यह जानकारी दी।

भूकंप का केंद्र निसिरोस से 23 किलोमीटर (14.3 मील) दक्षिण-पश्चिम में था। निसिरोस एक छोटा द्वीप है, जिसकी आबादी लगभग 1,000 है। एक सक्रिय ज्वालामुखी के साथ यह गोलाकार द्वीप है।

संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:31 बजे (0431 जीएमटी) आया, जिसकी गहराई 15.6 किलोमीटर (9.7 मील) अंदर तक थी।

 ⁠

भूकंप के झटके तुर्की के मुगला प्रांत के तटीय शहर दत्का में भी महसूस किए गए। तुर्की के आपातकालीन और आपदा प्राधिकरण एएफएडी ने भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई है। तुर्की के अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना नहीं दी है।

इससे पहले शनिवार देर रात और रविवार तड़के दो बार क्रमश: 4.7 और 4.1 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।

तब से लेकर अब तक कई झटके आ चुके हैं। चोट या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है।

एपी कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में