दक्षिण फिलीपीन में भूकंप का तेज झटका, सुनामी का खतरा नहीं

दक्षिण फिलीपीन में भूकंप का तेज झटका, सुनामी का खतरा नहीं

दक्षिण फिलीपीन में भूकंप का तेज झटका, सुनामी का खतरा नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 21, 2021 2:43 pm IST

मनीला, 21 जनवरी (एपी) दक्षिण फिलीपीन में बृहस्पतिवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये । अधिकारियों का कहना है कि भूकंप का केन्द्र बेहद गहराई में होने के कारण कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।

अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। उसका केन्द्र समुद्र तल से 95.8 किलोमीटर नीचे दावाओ ऑक्सीडेंटल प्रांत के पोंडागुईतान से करीब 201 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान के अनुसार, भूकंप के झटके आसपास के शहरों और प्रांतों में भी महसूस किए गए।

 ⁠

अमेरिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप से क्षति होने या किसी के हताहत होने की कम आशंका है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली का कहना है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। बेहद गहराई में होने वाले भूकंप से जमीन के ऊपर नुकसान की आशंका कम होती है।

एपी अर्पणा उमा

उमा


लेखक के बारे में