दक्षिणी यूनान द्वीप समूह में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया

दक्षिणी यूनान द्वीप समूह में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया

दक्षिणी यूनान द्वीप समूह में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया
Modified Date: May 22, 2025 / 10:09 am IST
Published Date: May 22, 2025 10:09 am IST

एथेंस, 22 मई (एपी) दक्षिण यूनान के द्वीपों पर बृहस्पतिवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र एलाउंडा के 58 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र में था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप में किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

 ⁠

एपी सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में