फिर भूकंप से दहला तुर्किये, 3 की मौत, 213 लोग घायल

फिर भूकंप से दहला तुर्किये, 3 की मौत, 213 लोग घायल! earthquake shook turkey again

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 11:37 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 07:05 AM IST

अंकारा: earthquake shook turkey again तुर्किये में फिर से भूकंप के तगड़ा भूकंप आया है। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ‘एएफएडी’ ने कहा कि इस बार 6.4 तीव्रता का भूकंप हताय प्रांत के डेफने शहर के आसपास केंद्रित था। ‘एनटीवी’ टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन आदमी की मौत हो गई है और तकरीबन 213 लोग घायल हो गये हैं । घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू है। अभी और छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

Read More: सोनू निगम पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है सिंगर की हालत… 

earthquake shook turkey again हाटे में, पुलिस ने तीन मंजिला इमारत के अंदर फंसे एक व्यक्ति को बचाया और तीन अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। तुर्किये की सरकारी ‘अनादोलु’ एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए। तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। तुर्किये के अधिकारियों ने उसके बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक