काहिरा, 18 फरवरी (एपी) मिस्र ने गाजा से फलस्तीनी आबादी को हटाने और क्षेत्र पर नियंत्रण करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के खिलाफ अरब देशों का एक आपात सम्मेलन स्थगित कर दिया है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सम्मेलन अब चार मार्च को होगा, जो पहले 27 फरवरी को होना था।
ट्रंप के प्रस्ताव से पश्चिम एशिया क्षेत्र में हलचल मच गई है।
फलस्तीनियों और अरब देशों ने गाजा की आबादी को विस्थापित करने के किसी भी कदम को खारिज कर दिया है, जबकि इजराइल ने इसका स्वागत किया है। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करके लोगों को विस्थापित होने पर मजबूर करने के समान होगा।
ट्रंप का सुझाव है कि फलस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में बसाया जा सकता है। हालांकि, दोनों देशों ने इस विचार को सिरे से खारिज कर दिया है। मिस्र ने कहा है कि इस प्रस्ताव से इजराइल के साथ लगभग 50 वर्ष पुराना उसका समझौता खतरे में पड़ जाएगा।
एपी जोहेब पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)