मिस्र: स्वेज नजर जहाज मामले में सुनवायी वित्तीय विवाद की वार्ता के लिए स्थगित

मिस्र: स्वेज नजर जहाज मामले में सुनवायी वित्तीय विवाद की वार्ता के लिए स्थगित

मिस्र: स्वेज नजर जहाज मामले में सुनवायी वित्तीय विवाद की वार्ता के लिए स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: May 29, 2021 7:07 pm IST

काहिरा, 29 मई (भाषा) मिस्र की एक अदालत ने मार्च महीने में स्वेज नहर को लगभग एक सप्ताह के लिए अवरुद्ध करने वाले मालवाहक जहाज के मामले में सुनवायी शनिवार को स्थगित कर दी। इस कदम का उद्देश्य स्वेज नहर प्राधिकरण और जहाज के मालिक के बीच वित्तीय विवाद को हल करने को लेकर बातचीत के लिए अधिक समय देना है।

विवाद उस मुआवजे की राशि पर केंद्रित है जो स्वेज नहर प्राधिकरण उस एवर गिवेन जहाज को निकालने के लिए मांग रहा है, जो गत मार्च में छह दिनों के लिए इस महत्वपूर्ण जलमार्ग में फंस गया था जिससे यह जलमार्ग बाधित हो गया था।

स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा रैबी ने रविवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि पहले स्वेज नहर प्राधिकरण ने मुआवजे में 91.6 करोड़ डॉलर की मांग की, जिसे बाद में घटाकर 55 करोड़ डॉलर कर दिया गया था।

 ⁠

जहाज के जापानी मालिक, शोई किसेन कैशा लिमिटेड और बीमा कंपनियों ने कहा कि मांग अभी भी बहुत अधिक है। उन्होंने पहले मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ डालर की पेशकश की थी लेकिन नहर प्राधिकरण ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

स्वेज नहर प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इस्मैलिया इकनॉमिक कोर्ट ने सुनवाई 20 जून के लिए स्थगित कर दी, क्योंकि जहाज के मालिक ने विवाद को अदालत से बाहर निपटाने के लिए एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

बयान में कोई और विवरण नहीं दिया गया।

एपी अमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में