रेलवे लाइन के पास विस्फोट के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के 6 डिब्बे, मची अफरातफरी, कई यात्री घायल
रेलवे लाइन के करीब हुए विस्फोट से ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें आठ यात्री घायल हो गए! Eight Bogies Derailed of These Train
Kiratpur Sahib Punjab Train Accident
क्वेटा: Eight Bogies Derailed of These Train पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रेलवे लाइन के करीब हुए विस्फोट से माच से पेशावर जा रही एक ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें आठ यात्री घायल हो गए। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
Eight Bogies Derailed of These Train बलूचिस्तान प्रांत के बोलन जिले के पनीर इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस इलाके से गुजर रही थी। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता मुहम्मद काशिफ ने पुष्टि की कि भीषण विस्फोट के कारण ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे आठ यात्री घायल हो गए।
Read More: रिलीज़ डेट का किया ऐलान, हसी का तड़का होगा अब और भी डबल
उन्होंने ‘डॉन डॉट कॉम’ को बताया, “ऐसा लगता है कि रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया गया।” उन्होंने बताया कि बचाव दलों को मौके पर भेजा गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Facebook



