बेलग्रेड, 1 अप्रैल (एपी) mine accident in Serbia: सर्बिया में एक खदान में हुई दुर्घटना में आठ लोगों में की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
mine accident in Serbia: उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे सोको कोयला खदान में हुई। उन्होंने कहा कि घटना का कारण पता लगाने के लिये जांच जारी है।
खनन एवं ऊर्जा मंत्री जोराना मिहेलोविक ने कहा, ”निरीक्षक, पुलिस और संबंधित अधिकारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।”