अफगानिस्तान में तीन अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत ः अधिकारी | Eight people killed in three separate attacks in Afghanistan: officials

अफगानिस्तान में तीन अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत ः अधिकारी

अफगानिस्तान में तीन अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत ः अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 9, 2021/10:16 am IST

काबुल, नौ फरवरी (एपी) अफगानिस्तान में मंगलवार को अलग-अलग हमलों में चार सरकारी कर्मचारियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फिलहाल किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ. फरमराज ने बताया कि राजधानी के बाग-ए दाउद इलाके में बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। काबुल में ही एक अन्य जगह पर कार पर लगाये स्टिकी बम में विस्फोट से एक अन्य सरकारी कर्मचारी घायल हो गया।

प्रांतीय गवर्नर वाहिद कताली ने बताया कि हेरात प्रांत के जेंदा जान जिले में पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।

गौरतलब है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच कतर में महीनों से चल रही शांतिवार्ता में गतिरोध उत्पन्न होने के बाद देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)