अल-सल्वाडोर को भारत से मिलेगी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप

अल-सल्वाडोर को भारत से मिलेगी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप

अल-सल्वाडोर को भारत से मिलेगी कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: February 17, 2021 5:06 am IST

सान सल्वाडोर (अल सल्वाडोर), 17 फरवरी (एपी) अल सल्वाडोर की सरकार ने बताया कि मध्य अमेरिका के इस देश को बुधवार को भारत से कोविड-19 रोधी टीके की पहली खेप मिलेगी।

राष्ट्रपति नयीब बुकेले के कार्यालय ने कहा कि एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप लेकर भारत से एक विमान यहां पहुंचेगा।

बुकेले के कार्यालय ने बताया कि टीके की पहली खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। हालांकि कार्यालय ने यह नहीं बताया कि इस खेप में टीके की कितनी खुराक होगी लेकिन कार्यालय का कहना है कि इससे ‘हजारों’ स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगेंगे।

 ⁠

देश में कोरोना वायरस से 58,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1,758 लोगों की मौत हो चुकी है।

एपी स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में