चीन के ‘शून्य कोविड दृष्टिकोण’ के बीच शंघाई अस्पताल में बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत
चीन के ‘शून्य कोविड दृष्टिकोण’ के बीच शंघाई अस्पताल में बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत
बीजिंग, नौ अप्रैल (एपी) चीन के ‘शून्य कोविड दृष्टिकोण’ के बीच शंघाई के एक अस्पताल में बुजुर्गों की सिलसिलेवार मौत से चिंता पैदा हो रही है और दो करोड़ 60 लाख की आबादी वाले शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
मरीजों के रिश्तेदारों ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शंघाई डोंगहाई एल्डरली केयर हॉस्पिटल में कई मरीजों की मौत हो गई है।
उनका कहना है कि उनके प्रियजनों की ठीक से देखभाल नहीं की गई, क्योंकि वायरस के संपर्क में आए देखभाल करने वालों को सख्त महामारी नियमों के तहत पृथक कर दिया गया जिससे अस्पताल में कर्मचारियों की कमी हो गई।
परिवार के सदस्यों ने मदद और जवाब के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है तथा अस्पताल से कोई जानकारी न मिलने पर इसके अंदर लगे निगरनी कैमरे की फुटेज देखने की मांग की है।
शंघाई के अधिकारियों ने कोविड के प्रकोप से कोई मौत नहीं होने की सूचना दी है, लेकिन डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
शहर के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि संक्रमण के मामलों और मौतों की पुष्टि के मानदंड बहुत सख्त हैं तथा इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है।
भाषा नेत्रपाल उमा
उमा

Facebook



