नेपाल निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया, नामांकन दाखिल करने की तिथि 20 जनवरी

नेपाल निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया, नामांकन दाखिल करने की तिथि 20 जनवरी

नेपाल निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया, नामांकन दाखिल करने की तिथि 20 जनवरी
Modified Date: November 16, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: November 16, 2025 10:21 pm IST

काठमांडू, 16 नवंबर (भाषा) नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मार्च में होने वाले संसदीय चुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नामांकन दाखिल करना होगा।

उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रकाशित की जाएगी।

 ⁠

किसी भी उम्मीदवार के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने का समय 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित है। अगले दिन उम्मीदवारों की सत्यापित सूची प्रकाशित की जाएगी।

जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 23 जनवरी को अपराह्न एक बजे तक ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन अपराह्न तीन बजे प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव पांच मार्च को होंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा।

नेपाली संविधान के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से होता है।

नौ सितंबर को के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद चुनाव आवश्यक हो गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर ‘जेन जेड’ द्वारा किए गए प्रदर्शन हिंसक हो गए थे, जिसमें दो दिनों में 76 लोगों की मौत हो गई थी। सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में