Elon Musk on Trump: कभी थी दोस्ती.. लेकिन अब बगावती सुर! इस बिल को लेकर ट्रंप पर भड़के एलन मस्क, कहा- अमेरिका को दिवालिया करना ठीक नहीं
कभी थी दोस्ती.. लेकिन अब बगावती सुर! इस बिल को लेकर ट्रंप पर भड़के एलन मस्क, Elon Musk gets angry again over Trump's tax bill
- एलन मस्क ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को बताया "शर्मनाक" और "अमेरिका को दिवालिया करने वाला"।
- बिल में टेस्ला को दी जा रही सरकारी सब्सिडी में कटौती की बात शामिल।
- मस्क ने ट्रंप का समर्थन करने वाले सांसदों को 2024 में हटाने की चेतावनी दी।
नई दिल्लीः Elon Musk on Trump: Tesla के CEO और दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लगातार पोस्ट करते हुए मस्क ने इस बिल को “घृणित और शर्मनाक अबॉमिनेशन” करार दिया। मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ने सीनेट रिपब्लिकन से इस विधेयक को पारित करने का आग्रह किया है, जिसे उन्होंने बड़ा और अच्छा विधेयक कहा है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने सीनेटर और सांसद को कॉल करें। अमेरिका को दिवालिया करना ठीक नहीं है। किल द बिल।

Elon Musk on Trump: एलन मस्क सरकारी विभाग ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के चीफ रह चुके हैं, हालांकि अब इस विभाग को समाप्त कर दिया गया है। लिहाजा मस्क अब अपनी पूरी ताकत इस बिल के खिलाफ जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा खर्च करने वाले ये बिल अमेरिका को तबाह कर रहे हैं। बस बहुत हो गया। मस्क का तर्क है कि इस बिल से अमेरिका का कर्ज 5 ट्रिलियन डॉलर तक और बढ़ेगा, और इससे देश बड़े घाटे की ओर तेजी से बढ़ेगा।

विधेयक मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करेगा
यह विधेयक मस्क की कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करेगा। मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को धमकी भरे अंदाज में एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी नेताओं को बर्खास्त कर देंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।’’ इससे पहले उन्होंने उन रिपब्लिकन सांसदों को हराने में मदद करने की बात की थी जो ट्रंप के प्रति वफादार नहीं माने जा रहे थे लेकिन अब वह ऐसा सुझाव देते प्रतीत होते हैं कि अगर सांसद राष्ट्रपति की विधायी प्राथमिकता का समर्थन करते हैं तो उन्हें हटाने का प्रयास किया जाए।

Facebook



