Turkey New Constitution: बदला जाएगा संविधान!.. नया ड्राफ्ट तैयार करने के लिए नियुक्त किये गये स्पेशलिस्ट, हमेशा सत्ता में बने रहने की है कोशिश
उन्होंने एक नए संविधान की वकालत की है और दलील दी है कि वर्तमान संविधान जिसे 1980 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद तैयार किया गया था अब पुराना हो चुका है और इसमें कई बार संशोधन के बावजूद इसमें सैन्य प्रभाव के तत्व बरकरार हैं।
Erdogan appoints legal team to draft new constitution || Image- eKathimerini.com
- एर्दोआन ने नया संविधान बनाने के लिए नियुक्त की विशेषज्ञ टीम
- आलोचकों का आरोप - 2028 के बाद भी सत्ता में बने रहने की कोशिश
- वर्तमान संविधान को पुराना बताकर नए की मांग, सैन्य प्रभाव पर चिंता
Erdogan appoints legal team to draft new constitution: अंकारा: तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक नए संविधान पर काम शुरू करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त की है। उनके आलोचकों का कहना है कि इससे वह 2028 में अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी सत्ता में बने रह सकते हैं।
साल 2014 से तुर्किए के राष्ट्रपति के रूप में नेतृत्व कर रहे एर्दोआन इससे पहले एक दशक से अधिक समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
Erdogan appoints legal team to draft new constitution: उन्होंने एक नए संविधान की वकालत की है और दलील दी है कि वर्तमान संविधान जिसे 1980 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद तैयार किया गया था अब पुराना हो चुका है और इसमें कई बार संशोधन के बावजूद इसमें सैन्य प्रभाव के तत्व बरकरार हैं।
🚨 Dictatorship loading
Turkiye’s Erdogan appoints legal team to draft new constitution, sparking fears of extended rule pic.twitter.com/VyWEePnOeS
— Geopolitical Kid 🚨 (@Geopoliticalkid) May 28, 2025

Facebook



