एर्दोआन यूक्रेन से अनाज निर्यात संबंधी समझौते को बहाल करने के उद्देश्य से पुतिन से वार्ता करेंगे

एर्दोआन यूक्रेन से अनाज निर्यात संबंधी समझौते को बहाल करने के उद्देश्य से पुतिन से वार्ता करेंगे

एर्दोआन यूक्रेन से अनाज निर्यात संबंधी समझौते को बहाल करने के उद्देश्य से पुतिन से वार्ता करेंगे
Modified Date: September 4, 2023 / 03:10 pm IST
Published Date: September 4, 2023 3:10 pm IST

अंकारा, चार सितंबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सोमवार को मुलाकात करेंगे। इस दौरान एर्दोआन काला सागर के तीन बंदरगाहों के जरिये यूक्रेन के अनाज और अन्य सामग्रियों के निर्यात संबंधी समझौते की बहाली के लिए पुतिन को राजी करने की कोशिश करेंगे।

पुतिन ने तुर्किये और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से इस साल की शुरुआत में हुए समझौते को जुलाई के बाद बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

रूस का कहना है कि समझौते के साथ ही किए गए एक अन्य करार में रूसी खाद्यान्न और उर्वरक के निर्यात में आने वाली बाधाओं को दूर करने का वादा किया गया था लेकिन उसका पालन नहीं किया गया। उसने कहा कि पोतों पर प्रतिबंध से उसके कृषि उत्पादों के व्यापार पर नकरात्मक असर हुआ है।

 ⁠

रूस और तुर्किये के राष्ट्राध्यक्ष काला सागर के किनारे बसे पर्यटन शहर सोची में मुलाकात करेंगे। सोची में ही रूसी राष्ट्रपति का एक आवास है। यह मुलाकात रूस और यूक्रेन के बीच गत 18 महीने से जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में हो रही है।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में