भारी पड़ा एस्कलेटर के हैंडल पर लटकना,देखें तस्वीर
भारी पड़ा एस्कलेटर के हैंडल पर लटकना,देखें तस्वीर
कई बार इंसान की अपनी मस्ती भी उसके लिए जान पर बन जाती है। ऐसा ही हुआ एक मॉल में जहां एस्कलेटर और दीवार के बीच एक लड़की का सिर बुरी तरह फंस गया। लेकिन लड़की किस्मत की इतनी धनी थी की उस बड़े हादसे के बाद भी वह बच गई।
पिछले दिनों चीन का एक वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की एस्कलेटर पर चढ़ते वक्त अपना सिर पास की दीवाल के पास गिरा ली थी। दरअसल लड़की एस्कलेटर चढ़ते समय नीचे की ओर देख रही थी और हैंडल पर लटकी हुई थी.उसी दौरान एस्कलेटर ऊपर जा रहा था। लड़की ने ऊपरी फ्लोर की दीवार को नहीं देखा जिसमें वह फंस गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की का सिर दीवार में फंसा हुआ है जबकि उसके पैर एस्कलेटर के साथ खिंचे चले जा रहे थे.जब वह खुद बचाने की कोशिश कर रही थी तो वह हवा में तैरने लगी।

वह किसी तरह कुछ दूर मूव करने में सफल हो जाती है हालांकि उसका सिर फंसा हुआ ही रहता है. बाद में दीवार खत्म होने पर गैप मिलता है और वह फ्री हो जाती है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



